बरनवाल समाज द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल हुए समाज के हजारों गणमान्य
एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में 26 दिसंबर को बरनवाल समाज तथा बरणवाल युवा मंच द्वारा महाराजा अहिबरन की मनाई गयी जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में बरणवाल समाज के महिला पुरुष व् बच्चे जयंती समारोह तथा शोभा यात्रा में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार बरनवाल समाज वंश प्रमुख महाराजा अहिबरन की जयंती के मौके पर फुसरो से बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली तक शोभायात्रा पहुंचकर कार्यक्रम मे तब्दील हो गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने महाराजा अहिबरन को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, गिरिडीह सांसद, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, गोमियां के पूर्व विधायक व् दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद आदि अतिथियों को समाज द्वारा माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वैश्य समुदाय का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि अहिबरन जयंती में समाज की एकजुटता प्रसंशनीय है। समाज में सभी काफी सहनशील व एक से एक प्रबुद्ध जन है। कहा कि आज के समय में समाज के युवा जागरूक होने के साथ ही काफी आगे निकल रहे है। उन्होंने बरनवाल समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां भी उनकी आवश्यकता होगी सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
पूर्व विधायक बाटुल ने कहा कि आज बरनवाल समाज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं। समाज के प्रबुद्ध जन अपनी सोंच को विकसित कर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें रहे है। मौके पर पूर्व सांसद पांडेय तथा दर्जा प्राप्त मंत्री प्रसाद ने कहा कि जो बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पढ़ाई नही कर पा रहे है वैसे बच्चों को समाज की ओर से आर्थिक मदद की जाए।
वक्ताओं द्वारा कहा गया कि बरनवाल समुदाय की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान बच्चे एवं युवतियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को बरनवाल समाज द्वारा पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पप्पू वर्णवाल ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा आजसू नता संतोष महतो, दीपक महतो, सुरेश महतो, महेंद्र चौधरी, चिकू शर्मा, बरनवाल समाज के दयानंद बरनवाल, प्रदीप भारती, रामचंद्र बरनवाल, चंद्रशेखर वर्णवाल, पिंटू वर्णवाल, विनय वर्णवाल, सुभाष बरनवाल, अवध वर्णवाल, प्रवीण वर्णवाल, पप्पू बरनवाल, दीपक बरनवाल, अमन वर्णवाल, सुरेश बरनवाल, ललित किशोर, आदि।
मंजू बरनवाल, सविता बरनवाल, आशा बरनवाल, सविता बरनवाल, मंजू बरनवाल, रेखा बरनवाल, अर्चना बरनवाल, पूजा बरनवाल, पूनम बरनवाल, स्वेता बरनवाल सहित हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।
87 total views, 1 views today