विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित रहावन स्थित कैंप में तैनात सीआरपीएफ जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली है। घटना 26 दिसंबर की बतायी जा रही है। स्थानीय ओपी प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ के निकट सीआरपीएफ के रहावन कैंप में तैनात 26वीं बटालियन के 40 वर्षीय जवान राम बाबू राय ने अपनी ही राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।
रहावन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 26 दिसंबर की सुबह लगभग 8:30 बजे सीआरपीएफ कैंप में जवान रामबाबू राय ने अपनी हीं राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली है। प्रभारी राय के अनुसार गोली चलने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि घटना की सूचना के बाद ओपी प्रभारी ने रहावन कैंप पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जवान रामबाबू राय रामगढ़ जिले के पतरातू के चोरधरा के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव का अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं। इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर मृतक के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि उनके पुत्र को किसी तरह का कोई मानसिक तनाव नहीं था। वह केवल नशा करता था। उन्होंने बताया कि उनके चार पुत्र हैं। चारों में एक पुत्र बीएसएफ में है, दूसरा सीआरपी और दो पुत्र बेंगलुरु में निजी गार्ड का काम करते हैं।
120 total views, 2 views today