गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने 25 दिसंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित कार्यालय सभागार में जानकारी दी कि देश का पहला अमृत भारत ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को मिला है।
पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन बहुत जल्द पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। बताया कि अपनी विशेष खासियतों की वजह से यह ट्रेन बेहद शानदार बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि वंदे भारत की तरह इसकी स्पीड तो होगी लेकिन किराया ज्यादा नहीं होगा।इसका किराया साधारण ट्रेनों की तरह ही होने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें काफी टाइम की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि यह देश की पहली अमृत भारत ट्रेन है, जो सबसे पहले बिहार आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृत भारत ट्रेन झटका प्रूफ होगी, इसमें एक बोगी से दूसरे बोगी तक जाने में यात्रियों को ऐसा लगेगा जैसे वह कॉरिडोर से जा रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेन के अंदर गार्ड अनाउंस करता रहेगा और आने वाले स्टेशन से संबंधित जानकारी डिस्प्ले पर फ्लैश होती रहेगी। प्रत्येक यात्री के लिए चार्जिंग पॉइंट होगा।
ज्ञात हो कि, हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे सभागार में इन दिनों रेल सप्ताह मनाया जा रहा है। रेल सप्ताह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने हजीपुर ट्रैक से नई अमृत भारत ट्रेन चलाये जाने की जानकारी दी।
इस पहली अमृत भारत ट्रेन के चलने की तिथि और मार्ग अभी तय नही है, लेकिन सम्भवतः यह लम्बी दूरी की ट्रेन होगी। यह एक अलग तरीके की ट्रेन है जिसमें आईसीएस कोच होंगे। जब कोई दुर्घटना होती है तो यह कोच एक के ऊपर एक चढ़ जाती है, जिससे ज्यादा क्षति नहीं होती है।
361 total views, 1 views today