विशेष मेगा टिकट जांच अभियान के तहत बस रेड सह मजिस्ट्रेट जांच अभियान

उचित टिकट एवं प्राधिकार के बिना यात्रा करने वाले 65 यात्री मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के हद में विभिन्न रेल खण्डों पर बीते 22 दिसंबर की सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियों में विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया।

जानकारी के अनुसार बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के कुल 3586 मामलों से जुर्माने के रूप में 23.40 लाख रुपये की राशि जुर्माना लगाया गया। इस अभियान के दौरान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया रेलवे स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल का सोनपुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध सोनपुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में खगड़िया, साहिबपुरकमाल, लखमीनिया एवं बेगुसराय रेल खंड तथा मानसी स्टेशन पर भी गहन टिकट जांच के दौरान कुल 102 यात्रियों को बिना टिकट तथा अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया। उनसे पेनाल्टी के तौर पर 60,050/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया। इनमे से जुर्माना नहीं देने वाले 65 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट खगड़िया के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया।

सोनपुर मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 23 दिसंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस टिकट जांच अभियान में सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे। बताया कि इन टिकट चेकिंग अभियानों के परिणामस्वरूप स्टेशनो के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए है।

उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें। कहा कि इस तरह के विशेष मेगा टिकट चेकिंग अभियान सोनपुर रेल मण्डल में आगे भी जारी रहेगा।

 98 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *