जरुरत पड़ी तो बेरमो जिला बनाने को लेकर सड़क पर उतरेंगे-शोभा देवी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे संतोष नायक का 17वां दिन भी धरना जारी रहा।

बेरमो को जिला बनाने की मांग के समर्थन में 22 दिसंबर को खुल कर भाकपा माले पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी अपनी सैकड़ो महिला- पुरुष साथी के साथ लिखित समर्थन धरना स्थल पहुंच कर दिया। यहां पहुंच कर मुखिया शोभा देवी ने हुंकार भरी। साथ हीं प्रशासन और सरकार पर जम कर बरसी।

इस अवसर पर माले नेत्री ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। हम सभी कई वर्षों से देख रहे हैं। कई दिनों से, कई महीनो से नहीं कई वर्षों से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक बेरमो के सभी प्रखंडों में, सभी पंचायत में जाकर रहिवासियों को जगाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्यों द्वारा हमेशा बात उठाया जा रहा है कि बेरमो अनुमंडल सभी आहर्ताएं पूरी कर करता है, मगर उसके बाद भी बेरमो को जिला नहीं बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा बेरमो की जनता के साथ हमेशा सौतला व्यवहार किया जाता रहा है।

एक कहावत है कि सोए हुए आदमी को जगाया जा सकता है, मगर जगे हुए आदमी को नहीं जगाया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को दूसरा तरीका अपनाना होगा। काफी मंथन करने की जरूरत है कि हम बेरमो जिला की मांग कैसे पूरा करवाए। जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन के बाद और आंदोलन करने को तैयार हैं।

महिला नेत्री ने मंच के माध्यम से सरकार को चेताया तथा साफ शब्दों में कहा कि सरकार हमारी मांग को अविलंब पूरी नही करती है तो आने वाले दिनों में माले व् ऐपवा द्वारा सड़क पर उतर कर ट्रेन, सड़क, तेनु- बोकारो नहर और ट्रांसपोर्ट सभी को ठप कर दी जाएगी।

आंदोलन के समर्थन में पहुंचे भाकपा माले के गोमियां अंचल सचिव सुरेन्द्र यादव, उमेश राम, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, यूथ सेंटर होसिर अध्यक्ष सनत कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष अजीत सहाय, भास्कर कुमार चौधरी, नागेश्वर यादव, मैमून खातून, प्रतिमा देवी, संगीता देवी, शकुंतला देवी, अभिषेक मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने मुखिया सोभा देवी एवं भाकपा माले के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया औऱ कहा कि आप सभी के आने से जिला बनाओ संघर्ष समिति को अतिरिक्त बल मिलेगा।

 111 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *