रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार के आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आवेदन पत्र लिये गये।
इस अवसर पर अन्य शिविरों की तरह यहां भी अबुआ आवास योजना का सबसे अधिक 453 आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा के 34, जाब कार्ड के 118, कूप एवं दीदी बाड़ी के 45, बिरसा सिंचाई कूप के 69, आम बागवानी के 2, पशुपालन के 130, कृषि के 13, राजस्व के 51, आदि।
आपूर्ति के 43, आयुष्मान व् दिव्यांग के 9, शिक्षा सावित्रीबाई फुले योजना के 58, गुरूजी क्रेडिट कार्ड के 2, कल्याण विभाग के 3, बाल विकास के 40, एमकेवाई के 2, पेयजल एवं स्वच्छता के 3, आयुष्मान कार्ड के 31, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के1 आवेदन जमा किया गया। वही शिविर में 90 रहिवासियों ने स्वास्थ्य जांच कराया। जन्म-मृत्यु 16 समेत कई विभागों के आवेदन किए गये।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी मनीषा वत्स अनुपस्थित रही। प्रमुख नियोति कुमारी एवं अन्य द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृति पत्र, सावित्रीबाई फुले योजना का चेक, जेएसएलपीएस महिला सदस्यों के बीच 15 लाख रुपए का लोन राशि का वितरण आदि सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया। कई लाभुक को आन द स्पॉट समाधान हुआ।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीस सुत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता, बीसीओ जीतेंद्र भगत, मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम, पंसस पुनम मरांडी, सांसद प्रतिनिधि वाणेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि विमल जयसवाल, पंचायत सचिव अभिषेक कुमार, रोजगार सेवक के सहगल आदि मौजूद थे।
87 total views, 2 views today