पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा खनन क्षेत्र अंतर्गत जरीबहाल लौह खदान में खनन पट्टा धारक काश्वी इंटरनेशनल कंपनी द्वारा बीते 20 दिसंबर को 41वां खान सुरक्षा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खनन एवं विभिन्न तकनीकी विभागों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न धार्मिक वैधानिक दस्तावेजों का निरीक्षण के साथ-साथ सुरक्षा जांच भी की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर के खान सुरक्षा निदेशक कृष्णेंदु मंडल ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी के सभी व्यावसायिक कार्यक्रमों का प्रबंधन काफी उच्च स्तरीय है। कंपनी के अध्यक्ष डी एन परिदा ने कहा कि कंपनी ने हमेशा आमजनों की भलाई के लिए काम किया है।
खान प्रबंधक सूर्यकांत पांडा ने बताया कि इस खनन क्षेत्र के विभिन्न लौह खदानों की तुलना में काश्वी इंटरनेशनल कंपनी ने जरीबहाल लौह खदान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित रहिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया है। उपनिदेशक हरिप्रसाद ने कहा कि कंपनी के लिए प्रतिकूल माहौल है कि कभी कोई दुर्घटना नहीं हुई, क्योंकि कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से ही श्रमिकों की सुरक्षा का ध्यान रखा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएमएस भुवनेश्वर के खान सुरक्षा निदेशक कृष्णेंदु मंडल के अलावा खान सुरक्षा उपनिदेशक टी. हरिप्रसाद, जरीबहाल काशवी इंटरनेशनल आयरन माइंस के अध्यक्ष डी एन परिदा, खान प्रबंधक सूर्यकांत पांडा, खड़बांध लौह खदान प्रबंधक मनोज कुमार, सिलजोड़ा कालीमाटी खदान प्रबंधक जनमेजय महंत, गनुआ लौह खदान के अविनाश होता, मुर्गाबेड़ा लौह खदान के विनोद कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
195 total views, 2 views today