पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील के भद्रसाही में आयोजित दो दिवसीय नवयुवती सचेतन जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला 20 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
कार्यशाला के अंतिम दिवस नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के कई अधिकारियों के साथ भद्रासाही पंचायत की 13 नंबर वार्ड सदस्य, पूर्व वार्ड सदस्य, शिशु मंदिर शिक्षण संस्थान की अध्यापिका सहित टोंटो गांव की महिलाएं आदि उपस्थित थी।
नरभेराम कंपनी की ओर से भद्रासाही स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उक्त कंपनी के संपर्क अधिकारी प्रशांत कुमार मोहंती ने बताया कि यह कार्यशाला उद्देश्य पूर्ण रुप से सफल रहा। बच्चियों और महिलाओ में जो संदेश पहुंचाना था वह सफलतापूर्वक पहुंच गया है। कार्यशाला में समाज की बच्चियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान कैसे रखना है, इन बातो की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन कंपनी आगे भी करती रहेगी।
वार्ड सदस्य बिनापाणी मुंडा ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए कंपनी के अधिकारियों को साधुवाद दी। उन्होंने कहा कि हमारे गांव की महिलाएं भी छेड़-छाड़ करने वालो को कैसे सबक सिखाना है जानकारी से अवगत हुई।
पूर्व वार्ड सदस्य मीना मुंडा ने भी कंपनी के प्रयासों की सराहना की।शिशु मंदिर स्कूल की अध्यापिका मधूश्मिता पात्रा ने भी अपने अनुभव को महिलाओ के साथ साझा की। साथ हीं उन्होंने संकट की घड़ी में भयभीत न होकर सूझबूझ से काम करने सलाह दी। अपने साथ कुछ गलत होने पर परिवार के साथ साझा करने की भी उन्होंने नसीहत दी।
उक्त कार्यशाला में भद्रासाही पंचायत के टोंटो गांव की 55 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यशाला को दो घटकों में विभाजित किया गया था। जिसमें वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक विषय शामिल था।
जिसमें पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का उपयोग करके पोक्सो अधिनियम 2013 को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता टीसीएसपीएल के संस्थापक और प्रख्यात प्रशिक्षक अरुणिमा पात्रा ने की, जबकि संपन्न कार्यशाला में कंपनी के संपर्क अधिकारी प्रशांत कुमार मोहंती, वार्ड सदस्य बीणापाणी मुंडा, पूर्व वार्ड सदस्य मीना मुंडा, अध्यापिका मधुश्मिता पात्रा तथा कंपनी के मानव संसाधन अधिकारी सौभाग्य रंजन बेहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
186 total views, 2 views today