झाकोमयू के दर्जनो प्रतिनिधियो ने दिया सामूहिक इस्‍तीफा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के दर्जनो झाकोमयू प्रतिनिधियो ने अपने पद से सामूहिक रूप से इस्‍तीफा दे दिया। उपस्थित सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने जोनल सचिव जयनारायण महतो पर कई गंभीर आरोप लगाए।

जानकारी के अनुसार बीएंडके एरिया के निवर्तमान अध्यक्ष ‍झरिलाल हांसदा और एरिया सचिव आभाष चन्द्र गांगुली ने केंद्रीय अघ्यक्ष को भेजे इस्‍तीफा पत्र में कहा है कि बहुत दिनों से हम सभी जोनल सचिव द्वारा प्रताड़ित हो रहे थे। इसकी सूचना समय-समय पर केन्द्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराता रहा हूं। किसी के द्वारा मुझे आश्वासन एवं सांत्‍वना के आलावा रचनात्मक सहयोग नहीं किया गया।

कहा गया कि संगठन मे गुटबाजी चरम पर है। कहा कि अपनी क्षमता के अनुरूप हम सबों ने संगठन को आत्मसात कर चलने का प्रयास करता रहा हूं। काफ़ी चिंतन के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि‍ संगठन मे आवश्यकता ही नहीं है, तब इस दायित्व से त्याग पत्र दे देना चाहिए। सोच विचार के बाद 19 दिसंबर को यूनियन के सभी पदो के दायित्व से मुक्त हो रहा हूं।

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, गणेश सतनामी, रीतलाल महतो , जगन पासवान, गणेश श्रीवास्तव, रविकांत कश्यप उर्फ सोनू कश्यप, सुमित कुमार रवानी, शशि पासवान, कजरी देवी, लक्ष्मी देवी, मोहन तुरी, पंकज कुमार, राजेश कुमार, पर्वतीया, सुशील मांझी, भुवनेश्वर महतो, परमेश्वर साहू, मोहम्मद सरफुद्दीन, नूर अहमद, दीपक कुमार रजवार, राजू कुमार, मोहन ठाकुर, मनोहर रजवार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार मुंडा, आकाश यादव, सुरेंद्र सिंह, शांति कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *