सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑफिसर्स क्लब की सजावट अद्भुत
एस पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में 19 एवं 20 दिसंबर को सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।
ऑफिसर्स क्लब में आयोजित उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने 18 दिसंबर की संध्या बताया कि अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार, संगीतकार, गायक, गायिका, नृत्य में रुचि रखनेवाले सीसीएल कर्मचारी, अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 दिसंबर को प्रातः लगभग 10:30 बजे क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता इसका उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय रांची के कई उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन के लेकर कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग से सटे क्लब गेट पर भव्य तोरण द्वार बनाया गया है।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल की भव्यता व् सजावट कलाकारों, दर्शकों तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व् श्रमिक प्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आकर्षित करेगा। उन्होंने बताया कि अतिथियों तथा दर्शकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है। सचमुच प्रथम दृष्टया इस बार की ऑफिसर्स क्लब की सजावट अद्भुत जान पर रहा है।
87 total views, 1 views today