प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पूर्व निर्धारित समय अनुसार कौटिल्य महापरिवार की बैठक 17 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता देवता नंद दुबे ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से कौटिल्य महापरिवार के दसवां स्थापना दिवस मनाने के लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस करगली स्टेट बैंक के सामने नवनिर्मित भवन में मनाया जाएगा। साथ हीं नये वर्ष से युवाओं को भी जोड़ने को लेकर विचार किया गया।
इसके अलावे समाज के कमजोर वर्ग को ऊपर उठाने हेतु सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने हेतु जरूरतमंद परिवारों को जागरूक किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि जल्द हीं महिलाओं के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से रामकिंकर पांडेय, अजय कुमार झा, रामनरेश द्विवेदी, बृज बिहारी पांडेय, आशीष कुमार झा, शंभू दुबे, मनोज पाठक, रितेश तिवारी, कुमार गौरव, संजय पांडेय आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
169 total views, 3 views today