मकोली के राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में मतदान व् मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति नावाडीह चंद्रपुरा डुमरी बेरमो प्रखंड का चुनाव 17 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
मतदान में उपरोक्त चारो प्रखंड के कुल 198 मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संपन्न चुनाव में अध्यक्ष पद के दो दावेदार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार अंत तक मैदान में डटे रहे, जबकि सचिव निर्विरोध चुने गये।
संपन्न शांतिपूर्ण मतदान के बाद अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमाशंकर शास्त्री को कड़ी टक्कर देते हुए 60 वोट से जीत हासिल की। पुरषोत्तम पांडेय को कुल 129 तथा उमाशंकर शास्त्री को 69 मत प्राप्त हुआ।
सचिव पद पर प्रभाकर पांडेय निर्विरोध चुने गये। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संपन्न चुनाव में राजेंद्र पांडेय ने 104 मत प्राप्त कर पंकज पांडेय को 10 मतो के अंतर से पराजित किया। पंकज पांडेय को 94 मत मिला।
इस अवसर पर महासमिति के चारो प्रखंडो के अध्यक्ष पुरषोत्तम पांडेय ने अपनी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चारो प्रखंडो के विप्र बंधुओ का मुझे आशीर्वाद मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके लिए खासतौर पर संगीत शास्त्री और रंजीत शास्त्री बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जबतक मेरे शरीर में प्राण रहेगा तबतक ब्राह्मण समाज की सेवा करता रहूंगा।
निर्विरोध चुने गये सचिव प्रभाकर पांडेय ने कहा कि समाज ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। यही कारण है कि उनके विरोध में कोई नहीं खड़ा हुए है। अब मेरा कर्तव्य है कि समाज की अपेक्षा पर खड़ा उतरने का प्रयास करना। उन्होंने कहा कि संगत से ही कोई अच्छा या बुरा बनता है। संगत से गुण आत है, संगत से गुण जात।
उन्होंने समाज की एकता को बनाये रखने पर बल देते हुए कहा कि समाज में एकता बनाये रखना भी बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि, राम के राज में मंथरा नहीं सुधरी लेकिन रावण के राज में विभीषण सुधर गया। कोषाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि वे तमाम विप्रजनों के आभारी है कि उन्हें इस योग्य समझा है। इसलिए वे चौबीसो घंटा समाज की सेवा में हाजिर रहेंगे।
इससे पूर्व चुनाव बाद विजेता के नामों की घोषणा प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में आए अतिथि बंटी मिश्रा एवं सुनील कुमार अकेला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महासमिति के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक, चुनाव प्रभारी अशोक शर्मा तथा राजीव कुमार पांडेय, चुनाव पर्यवेक्षक सुखदेव पांडेय, खगेश्वर पांडेय, सुखदेव पांडेय, आदि।
विनोद तिवारी के अलावा चुनाव कार्य संपन्न कराने में व्यवस्थापक प्रभारी विशेश्वर पांडेय, घनश्याम पांडेय, गोविंद पांडेय, सुभाष पांडेय, सरजू शर्मा, दिवाकर पांडेय, विनोद पांडेय, जितेंद्र पांडेय, सूरज पांडेय, सुनील शास्त्री उर्फ मोना जी, त्रिलोकी पांडेय, सुदीप पांडेय, अमित पांडेय, बालमुकुंद पांडेय, अजय पांडेय, राकेश पांडेय, आदि।
पीठासीन प्रभारी गंगाधर पांडेय, मीडिया प्रभारी सह व्यवस्थापक सूरजकांत पांडेय, अशोक पांडेय, दिवाकर पांडेय, सुनील पांडेय, बालमुकुंद पांडेय, सुभाष चंद्र पांडेय, मंटून पांडेय, अवध किशोर पांडेय आदि का अहम योगदान रहा।
248 total views, 2 views today