एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी का पुर्नगठन 16 दिसंबर को जोनल अध्यक्ष के निर्देश पर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय कैंटिन में बैठक कर किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय कमेटी का पुर्नगठन जोनल कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप मंडल व महासचिव जयनारायण महतो की देखरेख में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी का अध्यक्ष आलमगीर उर्फ भोलू खान एवं किशोर कुमार को क्षेत्रीय सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर यूनियन का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनीता प्रसाद, गोपाल प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवनित कुमार, संगठन सचिव अशोक कुमार महतो, संयुक्त सचिव किरण देवी, मोइन अंसारी, राजेश कुमार को बनाया गया।
इस अवसर पर सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत पर्यवेक्षक दिलीप मंडल, जयनारायण महतो, तेजलाल महतो, जगत पासवान ने माला पहनाकर किया। पर्यवेक्षकों ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कमेटी का पुर्नगठन किया गया है, ताकि संगठन के माध्यम से मजदूरों की आवाज उठाई जाय। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि नवमनोनीत पदाधिकारियों को जो जिम्मेवारी दी गयी है।
उसमें खरा उतरने का काम करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष भोलू खान व सचिव किशोर कुमार ने कहा कि यूनियन के पदाधिकारियों ने जिस आशा व विश्वास के साथ जिम्मेवारी सौंपी है उसमें खरा उतरते हुए बीएंडके क्षेत्र में झाकोमयू का विस्तार करने का काम करेंगे। साथ ही मजदूरों की जो भी समस्या आयेगी उसके निदान के लिए प्रबंधन से मिल बैठकर हल किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो मजदूरों के अधिकार के लिए प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
कहा गया कि मजदूरों के विरोधी नीति को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो, पानबाबु केवट, बिंदेश्वर रविदास, आभाष चंद्र गांगुली, गोपाल कुमार गुप्ता, मो. मोहसिन रजा, मो. हासिम अंसारी, इमरान खान, तनमय डे, टिकू महतो, लालबाबा, रोहित कुमार, लक्ष्मी, पार्वती, केदार, नदीम अंसारी आदि मौजूद थे।
77 total views, 3 views today