एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भस्मासुर की तरह मुंह बाये भ्रष्टाचार समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा एवं नलजल योजना को लील गया।
एक ओर मनरेगा में जेसीबी तथा ट्रेक्टर का ईस्तेमाल कर मजदूरों का हकमारी किया जा रहा है। खरंजा उखाड़-गाड़, नाला एवं सड़क निर्माण, मिट्टी भराई, वृक्षारोपण आदि योजनाओं में अनियमितता व्याप्त है तो दूसरी ओर सरकार का 7 निश्चय के तहत नलजल योजना का पैसा उठाने के बाद भी दर्जनों योजनाएं अधूरी पड़ी है।
रुपये डकारने के उद्देश्य से खानापूर्ति कर कहीं सिर्फ मीनार बनाया गया तो कहीं सिर्फ बोरिंग ही गाड़े गये। कहीं पाईप नहीं बिछाया गया तो कहीं कमरा नहीं बनाया गया। जहाँ कहीं जलापूर्ति शुरू भी किया गया तो नकली पाईप, मोटर, टंकी के कारण जलापूर्ति बंद है। इसके खिलाफ भाकपा माले 19 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी।
उक्त बातें खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने 15 दिसंबर को बतौर पर्यवेक्षक बहादुरनगर शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी ने किया। इस अवसर पर सिया देवी, रजनी देवी, जिरबा देवी, फूल कुमारी देवी, रजिया देवी आदि उपस्थित थे।
मौके पर बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गौसपुर सरसौना वार्ड-13 के दोनों जलमीनार का मोटर करीब 3 महीने से जला पड़ा है। इसके कारण जलापूर्ति ठप है। रहिवासी दूर- दूर से पेयजल लाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि रहीमाबाद, सिरसिया, मोतीपुर रामदयाल चौक समेत प्रखंड के दर्जनों जगह नलजल योजना भ्रष्टाचार के कारण या तो अधूरे पड़े हैं या बने ही नहीं हैं। उन्होंने नगर- प्रखंड वासियों से अपील किया कि आगामी 19 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय घेराव आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाएं।
92 total views, 2 views today