विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के जिला खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर पर महुआटांड़ थाना में प्राथमिक दर्ज की है। छापामारी के क्रम में एक ट्रैक्टर मालिक जबरन ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड़ थाना अंतर्गत 15 दिसंबर को थाना क्षेत्र के कई जगहों में अवैध खनन की रोकथाम के लिए सघन छापेमारी की गई। जिसमें कानीडीह स्थित दामोदर नदी बालू घाट से तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया। बालू लदे ट्रैक्टर बिना परिवहन चालान के पकड़े गए। ट्रैक्टरों को जप्त कर महुआटांड़ थाना लाने के क्रम में एक ट्रैक्टर मालिक अपने सहयोगियों के साथ जबरन उक्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी अभिषेक महतो से बात करने पर बताया कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया, जिसके आलोक में तीनों ट्रैक्टरों पर प्राथमिक दर्ज की गई है। छापेमारी में बोकारो के खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी अभिषेक महतो एवं पुलिस दल शामिल थे।
225 total views, 1 views today