प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड धोरी एरिया की सेंट्रल हॉस्पिटल के सौजन्य से सीएसआर फंड के तहत 15 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 62 रहिवासी मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
जानकारी के अनुसार कैंप में ढोरी सेन्ट्रल अस्पताल के चिकित्सक डॉ नीतीश द्वारा ग्राम के विभिन्न वार्डों से आए 62 मरीजों का ईलाज किया गया। मरीजों में अधिकांश महिलाओं की संख्या थी। ईलाज उपरांत फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया रीता देवी के सहयोग से मरीजों के बीच दवा का वितरण किया।
आयोजन के दौरान मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, अजीत रविदास, आलेनवी अंसारी, गौतम पाल आदि उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today