पुलिस के निशाने पर अगला कौन ?
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अमूमन भीड़ -भाड़ और बेस्ट बसों के स्टॉपों से मोबाईल फोन की पॉकेटमारी और चोरी होने कि शिकायतों के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस के नव नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी केदारी एम पवार ने अपने वरिष्ठों के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में पवार की टीम ने दो आरोपियों फिल्मी अंदाज में धर दबोचा है। मुंबई, नवी मुंबई में करीब दो दर्जन मामलों के आरोपी मुस्तफा रफत खान को पुलिस ने चेंबूर कैंप से गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई सहित राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में करीब दो दर्जन मामलों में लिप्त मुस्तफा रफत खान (40) ट्रॉम्बे, चिता कैंप के डी सेक्टर, ओ लाइन, कमरा नंबर 73का रहने वाला है। आरोपी पर भादवी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी वह जेल की हवा खा चूका है।
इस बार आरोपी ने चेंबूर के वाशीनाका परिसर में अपने हांथ की सफाई करने के दौरान आरसीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल आरोपी मुस्तफा रफत खान भीड़ भाड़ के समय बेस्ट की बसों में चढ़ता था और भीड़ का फायदा उठा कर यात्रियों के मोबाईल पर अपना हांथ साफ कर निकल जाता था। इसकी शिकायत लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि शिकायतों को देखते हुए ट्रॉम्बे डिवीजन के एसीपी सुहास हेमाडे के नेतृत्व में आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार, पुलिस निरीक्षक (अपराध) रंजीत जाधव, अपराध जांच अधिकारी पौपानी मिलिंद खैरनार की टीम ने आधुनिक तंत्रों के सहयोग से सुनियोजित ढंग से जल बिछाया ,जिसमें अपराधी खुद ब खुद फंस गया।
पीएसआई मिलिंद खैरनार ने अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपनी टीम में प्रदीप शिंदे, चंद्रकांत खैरे ,प्रताप देसाई, संकेत धूमल और लक्ष्मीकांत इंगवले को लिया और आरोपी मुस्तफा रफत खान को चेंबूर कैंप में ओप्पो के मोबाईल पर हत्थ साफ करते हए रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले को पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायतों के अनुसार जी.आर.सी. 726/23, धारा 379 आई.डी. के तहत दर्ज किया है। शातिर आरोपी मुस्तफा खान की गिरफ़्तारी से दूसरे पॉकेटमारों में हड़कंप मच गया है। अब देखना दिलचप्स यह होगा कि पुलिस के निशाने पर अगला कौन ?
Tegs: #A-vicious-mobile-theft-caught-by-rcf-police
286 total views, 2 views today