विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। श्रीराम जन्मभूमि अक्षत कलश को लेकर काली मंदिर कमिटी द्वारा नगर भ्रमण कराया गया। पुनः विधिवत रूप से पूजा कर कलश को मंदिर में स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अयोध्या से आए अक्षत कलश को गोमियां काली मंदिर कमिटी ने लेकर 14 दिसंबर को विधिवत रूप से नगर भ्रमण किया। मंदिर में कलश बिठाने से पहले गोमियां भगत अहरा से लेकर पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए जय श्रीराम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। कलश को संयुक्त रूप से सुनिल चौधरी एवं किशोर नायक ने लेकर श्रद्धा के साथ मंदिर में स्थापित किया।
इस दौरान उक्त मंदिर के पुजारी संजय पांडेय ने पूजा पाठ कर कलश में दीप दिखाएं और बताया कि अक्षत कलश उक्त मंदिर में आगामी 15 दिसंबर तक रहेगी, उसके बाद दूसरे मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, महेश स्वर्णकार, समाजसेवी प्रदीप रवानी,आदित्य पांडेय, राजू साव, राजेंद्र रजक, नरेश साव, केदार रवानी, किशोरी ठाकुर, पंसस सुशीला देवी, वार्ड सदस्य सोनी साहु, मालती देवी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
343 total views, 2 views today