अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के पशुपालन मंत्री अफाक असलम ने 13 दिसंबर को सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी उद्घाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि पहले अपने यहां बाहर से मछली आती थी। अब बिहार से बाहर जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बदला हुआ बिहार है। यहां के अधिकारी सजगतापूर्वक काम कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग के प्रति उनका काफी ध्यान रहता है। किसानों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अच्छी नस्ल की गाय, बकरी एवं मछली, मुर्गा, बटेर पालन कर सकें। जिससे उन्हें मुनाफा और अच्छी कमाई हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि मेले में दूसरे राज्यों से अच्छी नस्ल का पशु लाया गया है और लाया जाएगा। दूसरे राज्य बिहार को अच्छी नस्ल के गायों को देने को तैयार है। अब दूसरे राज्यों से मवेशियों को मेला में लाने में कोई बाधा नहीं है।
उन्होंने कहा कि बेकार पड़ी जमीनों को मछली पालन करने के उपयोग में लाया जाएगा। कहा कि बिहार से बाहर भी अंडा भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा किसानो को प्रशिक्षण देकर उन्हें कार्ड दिया जा रहा है कि अच्छी नस्ल का पशुपालन करें।
182 total views, 2 views today