गायिका सिमरन श्रुति की गायिकी ने जीता श्रोताओं का दिल
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से पटना की सुप्रसिद्ध गायिका सिमरन श्रुति ने 13 दिसंबर को अपनी गायिकी से समां बांध दिया। इनकी हर प्रस्तुति के बाद मुख्य पंडाल में बैठे दर्शकों की तालियां गूंजती रही।
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान गायिका सिमरन श्रुति ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मंगल मंगल आज सुमंगल से की। इसके बाद उन्होंने बिहार की मशहूर लोकगीत गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन द्वारा रचित गीत मैं वारी जाऊं गाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में गायिका श्रुति ने शिव भजन का ले के शिव के मनाईब हो, शिव मानत नाही एवं डामरुआ भोला के की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। अंत में उन्होंने भजन श्रीमन्नारायण नारायण नारायण गीत से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में उनके साथ की-बोर्ड व् तबला पर राजन कुमार, ढोलक पर भोला जी, बैंजु पर अशोक राम एवं हारमोनियम पर कमलेश कुमार देव ने बेहतरीन तरीके से संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। बाद में गायिका श्रुति को सारण जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलास्तरीय कई पदाधिकारी सहित गायिका श्रुति के गुरु एवं शास्त्रीय संगीत के उच्च कोटि के गायक डॉ ओम प्रकाश नारायण एवं गुरु कृष्ण कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
309 total views, 2 views today