डॉ शकुंतला कुमार का पुनः वापसी से चित्रगुप्त माहापरिवार मे हर्ष

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शकुंतला कुमार का चित्रगुप्त माहापरिवार पुनः वापसी से हर्ष देखा जा रहा है।

डॉ शकुंतला कुमार की पुनः वापसी पर समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए 13 दिसंबर को उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर महिला समिति की उपाध्यक्ष मंजू सिन्हा एवं समिति की अन्य महिलाओं द्वारा उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं समिति के मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा द्वारा बुके देकर उनका समिति में पुनः स्वागत किया गया।

इस अवसर पर चित्रगुप्त माहापरिवार के महासचिव भैया प्रीतम ने बताया कि उनके आने से चित्रगुप्त महापरिवार पुनः एक बार अपनी सशक्त भूमिका में समाज के अग्रणी पंक्ति में होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वक्त में इनका मार्गदर्शन हमारी महिला मोर्चा सहभागिनी को प्राप्त होगा।

समिति के मुख्य सलाहकार जयशंकर जयपुरिया ने बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर कुमार के आने से चित्रगुप्त महापरिवार पुनः सशक्त होगा।

ज्ञात हो कि चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में उनके जवाहर नगर स्थित आवास में बुलाई गई। जिसमें संगठन के गतिविधि को आगे बढ़ाते हुए उसे और सशक्त करने तथा महासम्मेलन को लेकर अध्यक्ष ने विस्तार पूर्वक चर्चा की।

मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा ने कहा कि समिति पिछले 25 वर्षों से बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विभिन्न उप समितियों के माध्यम से समाज सेवा एवं जनहित का कार्य करती रही है। आगे भी यह इस ओर अग्रसर रहेगी।

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला समिति के समन्वयक संजय सिन्हा ने कहा कि निरंतर प्रयास से हमारी समिति उत्तरोत्तर विकास की ओर आगे बढ़ रही है। आने वाले समय में समाज के हर जरूरतमंदों के बीच हम अपना सेवा कार्य करते रहेंगे।

कर्यकारी अध्यक्ष रतनलाल ने कहा कि पूरे वर्ष भर हमारी समिति पूरे जिला में अपने विभिन्न 21 समितियों के माध्यम से सेवा कार्य करती है। इसे और सशक्त बनाते हुए समाज के हर तबको तक पहुंचना समिति का एकमात्र लक्ष्य है।

कोयलांचल के संयुक्त महासचिव संजय सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय में समिति नए प्रतिमान स्थापित करेगी। संयुक्त महासचिव लोहांचल लालेश सिन्हा ने अपने सक्रिय योगदान से समिति को आगे ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से समिति समाज सेवा के क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।

 84 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *