अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत पंचायत सचिवालय में 12 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई।
जानकारी के अनुसार इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पदाधिकारीयों के समक्ष आवेदनों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम में आवास योजना, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों की संख्या सर्वाधिक था। इस दौरान लाभुकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित बगोदर के प्रखंड प्रमुख आशा राज ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीणों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सीधे आपके द्वार पर आई है। इसका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग द्वारा कई स्टॉल लगाया है, जिसमें अबूआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना के अतिरिक्त जाति, आय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से सबंधित स्टॉल लगाया गया है।
वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत सार्वजनिक पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, राजस्व अभिलेखों में संशोधन, आधार कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत का निष्पादन से संबंधित स्टॉल भी लगाए गये है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया पति टेकलाल चौधरी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शोषण, वर्जित और गरीब तबके के स्थानीय रहिवासी को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़े।
इस दौरान महिला समूह को एक करोड़ 80 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया, जबकि जरूरत मंद गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं बाल विवाह रोकने को लेकर स्कूली बच्चियों सहित आये हुए ग्रामीणों ने शपथ ली।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुषमा सोरेन, मुखिया तारा देवी, पंसस हेमिया देवी, उप मुखिया अयुब अंसारी, पंचायत सचिव अनुराधा कुमारी सहित विभाग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व लाभुक ग्रामीण मौजुद थे।
95 total views, 2 views today