प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकार की पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 10 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में सैकड़ो बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के छह बूथों में 793 एवं दक्षिणी पंचायत के आठ बूथों में 624 यानि दोनो पंचायतों में कुल 1517 छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई।
बताया जाता है कि इस कार्य में आंगनवाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, सहिया तथा कई ग्रामीण युवकों को प्रतिनियुक्त किया गया था। जबकि एएनएम प्रतिभा कुमारी व कुमारी बबिता बूथों का निरीक्षण कर रिपोर्ट ले रही थी।
133 total views, 1 views today