फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण तक इमरजेंसी मार्ग खोलने की मांग
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर मोटरसाइकिल की इमरजेंसी मार्ग रेल विभाग द्वारा बंद किए जाने को लेकर वरीय अनुभाग अभियंता रेलवे टोरी को 9 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार वरीय अनुभाग अभियंता टोरी को उनके कार्यालय में उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, माकपा के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान, द्वारीका ठाकुर, हाफीज शेर मोहम्मद, प्रयाग पाठक ने ज्ञापन सौंपकर इमरजेंसी रास्ता खोलने की गुहार लगाई है।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि टोरी चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप कील ठोंक कर इमरजेंसी के लिए खुले मोटरसाइकिल रास्ता बंद कर दी गई है। कहा गया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने पर आमजन इमरजेंसी में इसी पतले रास्ते से मोटरसाइकिल पर बिठाकर मरीज और बच्चों को लेकर रेलवे क्रॉसिंग पास करते हैं।
कील ठोंक कर रेल विभाग द्वारा इमरजेंसी मार्ग बंद कर दिए जाने से रहिवासियों को परेशानी बढ़ गई है। कहा गया कि मोटरसाइकिल से अस्पताल जाने वाले पेशेंट अब ईलाज के लिए मोटरसाइकिल से अस्पताल नहीं जा पाएंगे। उन्हें घंटों जाम का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन में कहा गया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को मोटरसाइकिल पर शिक्षा ग्रहण के लिए उसे स्कूल ले जाने में काफी परेशानी होगी। उन्हें घंटों रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। मरीज लिए एम्बुलेंस क्रॉसिंग जाम से घंटों फंसते थे इससे मरीज अपनी जान गंवा ही रहे थे।
अब कील ठोंक कर इमरजेंसी रास्ता बंद कर दिए जाने से मोटरसाइकिल सवार अस्पताल जाने वाले मरीजों के जीवन पर रेलवे विभाग ने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। कहा गया कि इमरजेंसी रास्ता बंद कर रेलवे विभाग मोटरसाइकिल से और पैदल चलनेवालों को रोक दिया है। अब राहगीरों को आना जाना और भी कठिन हो गया है। कहा गया कि विभाग जानबूझ कर सारे रास्ते बंद कर रही है। वह चाहती है कि राहगीर परेशान रहें।
इस संबंध में माकपा नेता अयुब खान ने कहा कि रेलवे प्रशासन को कभी भी प्रखंड वासियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं रहा है। उन्हें केवल राजस्व की चिंता है। महकमा मानवता और इंसानियत को भी भुल गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में रेलवे क्रॉसिंग पर आधे घंटे से अधिक समय तक जाम रहने से रेलवे विभाग और आरपीएफ के पदाधिकारियों ने आमजन को राहत देने के लिए इस रास्ते को इमरजेंसी के लिए छोड़ दिया था। उक्त इमरजेंसी रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में रेलवे विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।
इस संबंध में राहगीरों को हो रही परेशानी से प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को भी अवगत कराते हुए ग्रामीणों को राहत देने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में जबतक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण न हो जाय तबतक इमरजेंसी मोटरसाइकिल का रास्ता खोलने की मांग की गई है।
175 total views, 2 views today