साभार/ नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील का भाई दुबई में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, छोटा शकील का भाई अनवर बाबू शेख को अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम एंड अबू धाबी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट भी मिला है। बता दें कि अनवर बाबू शेख के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी है।
छोटा शकील के भाई अनवर की गिरफ्तारी के बाद भारतीय दूतावास अब उसे कस्टडी में लेने में जुटा हुआ है। इसके लिए पुलिस से बातचीत चल रही है। वहीं, पाकिस्तान का दावा है कि अनवर के पास वहां का पासपोर्ट है। इसलिए उसे पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए। फिलहाल कस्टम पुलिस अनवर से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनवर बाबू शेख के बारे में बताया जाता है कि उसका कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से है।पाकिस्तान में रहकर वह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में जुड़ा हुआ है।
348 total views, 2 views today