आबुआ आवास योजना के लिए सबसे अधिक 662 आवेदन जमा
पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से आनलाईन अपलोड नहीं हो सका एक भी आवेदन
रंजन वर्मा/कसमार (झारखंड)। झारखंड सरकार का अधिकारिक पोर्टल सरकार आपके द्वार का सर्वर डाउन रहने के कारण 9 दिसंबर को कसमार प्रखंड के हद में दुर्गापुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त एक भी आवेदन आनलाईन अपलोड नहीं हो पाया। सभी आवेदकों को ऑफलाईन इंट्री कर रिसिविंग दिया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक आबुआ आवास योजना का 662 आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं का 68, जॉब कार्ड के लिए 29, पशुधन विकास योजना के 40, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 28, आयुष्मान भारत कार्ड के 42, केसीसी के 15, शिक्षा विभाग के 14, आपूर्ति विभाग के 15, पेयजल स्वच्छता विभाग के 13, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 6, राजस्व के 6, सावित्रीबाई फुले योजना के आवेदन भी प्राप्त हुए। जन्म-मृत्यु के 9 आवेदन समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
मौके पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, प्रमुख नियोति कुमारी, मुखिया अमरेश कुमार महतो, पंसस अंजू देवी आदि के हाथों स्कूली बच्चों को साईकिल योजना के लिए राशि साढ़े चार हजार रूपये का डम्मी चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच राशि का वितरण किया गया। बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृत पत्र समेत अन्य सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कसमार बीडीओ अनिल कुमार एवं सीओ सुरेश कुमार सिन्हा स्वयं आमजनों से सरल तरीके से बातचीत करते हुए घूम घूमकर बात कर आवेदनों को लेकर समाधान करते दिखे।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रहिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीएसओ जीतेंद्र भगत, अंचल कर्मी जार्ज महतो, किशोर कांत, एलएस संयुक्ता कुमारी, डॉ संतोष महतो, सामजिक कार्यकर्त्ता ईश्वर रजक, सुनीता मुंडा, कालीपद शर्मा, भक्तो तुरी, रजनीकांत, विमल जयसवाल, सिकंदर कपरदार, उप मुखिया पंचानन महतो, सनातन महतो, सृष्टिधर महतो, बिनोद महतो आदि मौजूद थे।
153 total views, 2 views today