प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आईसीएमआर रांची की टीम द्वारा 9 दिसंबर को पेटरवार सीएचसी के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के कई मोहल्लो में जांच की।
जानकारी के अनुसार आईसीएमआर रांची की टीम द्वारा उक्त पंचायत के कसरायबेड़ा, गाभरमोचरो, मधुपुर, झोपरोटांड, सलगाबारी आदि मुहल्ले में ग्रामीणों की आईसी जांच की गई।
अंगवाली स्थित एचडब्लूसी के एमपीडब्लू दिनेश की उपस्थिति में रांची टीम के प्रधान दिग्विजय शाह एवं सहयोगी मोहित महतो, अश्विनी कुमार आदि ने बारीकी से ग्रामीणों की मलेरिया की पीवी तथा पीएफ की जांच की, जिसमे सभी का नेगेटिव रिपोर्ट मिला।
जानकारी के अनुसार उक्त पांच मुहल्ले में मलेरिया होने की शिकायत विभाग को मिली थी। ग्रामीणों की सूचना के आलोक में विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लिए जाने पर ग्रामीण रहिवासी भी खुश दिखे।
127 total views, 1 views today