ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक तीसरे दिन भी धरना पर बैठे रहे।
धरना प्रदर्शन में सहयोग कर रहे सेवा गंझू , कुलदीप प्रजापति, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, अभिषेक मिश्रा, चेतना नंद प्रसाद, मनोज कुमार, अरुण कुमार प्रसाद, सुभाष कटरियार, डी एन तिवारी, अनील कुमार, प्रहलाद महतो, सभी अधिवक्ता के साथ मुकेश कुमार, अरूणी प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक कुमार, रिजवान अंसारी सहित अन्य गणमान्य दिलोजान से सहयोग में जुटे रहे।
इस कड़ाके की ठंड में भी उनके हौसले को मजबूती देने का काम अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य बखूबी निभा रहे हैं। यहां धरना पर बैठे नायक ने कहा कि सभी वर्गों का समर्थन हमे प्राप्त हो रहा है। चाहे दुकानदार भाई हो या किसान मजदूर सभी भाइयों का सहयोग हमे मिल रहा है। नायक ने कहा कि बहुत जल्द बेरमो को जिला का दर्जा मिल कर रहेगा।
124 total views, 3 views today