छात्रों को संचार सुविधाओं को लेकर आयेदिन हो रही है परेशानी-राकेश पांडेय
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप के न्यू कैम्प क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर संचार की वाई-फाई सुविधा से जुड़ी केबल लाइन काटे जाने से रहिवासियों में भारी आक्रोश व नाराजगी है। रहिवासियों ने इसकी शिकायत किरीबुरु थाना पुलिस से भी की है।
इस संबंध में न्यू कैम्प के दर्जनों रहिवासियों ने 5 दिसंबर को बताया कि इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ता है। इससे आमजनों, खासकर छात्र-छात्राओं को संचार सुविधाओं को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किरीबुरू क्षेत्र के समाजसेवी राकेश पांडेय ने इसे लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसलिये अभिभावकों ने बीएसएनएल का वाई-ई सुविधा अपने घरों में लिया। इस सुविधा हेतु दूर से लाया गया केबल तार को अज्ञात चोरो द्वारा काटकर छोड़ दिया जा रहा है।
इससे क्षेत्र के रहिवासियों को संचार सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केबल बार – बार काटा जा रहा है, तथा ऐसा करने वाले कटा तार भी नहीं ले जा रहे हैं। जिससे यह कहा जा सके की चोरी की नियत से ऐसा किया जा रहा है।
यह कौन कर रहा है वह पता नहीं चल पा रहा है। पांडेय ने बताया कि रात में ही केबल काटा जा रहा है। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को संचार सुविधा को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
83 total views, 2 views today