एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चो ने बीते दिनों संपन्न डीएवी नेशनल स्पोट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन किया।
सनद रहे कि डीएवी केंद्रीय प्रबंध कमिटी नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। इसका एकमात्र उद्देश्य देश भर से छिपी खेल प्रतिभाओं को तलाशना और तरासना है, ताकि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए उन्हें चयनित किया जा सके।
इस वर्ष इसी कड़ी में अंडर-14, अंडर 17 और अंडर-19 उम्र वर्ग के तीन श्रेणी के लिए क्लस्टर, स्टेट और नेशनल लेवल प्रतिस्पर्धाएँ हो रही है। बताया जाता है कि डीएवी सेक्टर चार बोकारो को अंडर-19 में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी ढोरी को सिल्वर मेडल, सेक्टर छह में अंडर 14 में फुटबॉल (बालक वर्ग) में रजत पदक, ललपानियाँ में खो-खो (बालिका) वर्ग में रजत, बीआरएल भंडारीदह में कबड्डी (बालिका वर्ग) में रजत, डीएवी डाल्टनगंज में वालीवाल में कास्य पदक, सेक्टर छह फुटबॉल अंडर 19 में कास्य पदक मिला।
ठीक इसी प्रकार अंडर-14 कराटे प्रतियोगिता में ममन कुमार, राम कुमार को रजत, अर्णव, अंशु को कास्य तथा अनुभव कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। आदित्य नन्दन को कांस्य, ईशान रजत, प्रिन्स कुमार को कांस्य तथा प्रिंस को स्वर्ण, आदित्य को रजत, बालिका वर्ग में पायल कुमारी को रजत पदक, माही दिल्या को कांस्य, खुशी कुमारी को रजत, अदिति कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार ताइक्वांडो में डीएवी ढोरी के धानेश्वरी कुमारी को स्वर्ण पदक तथा जुड़ो में शिवम कुमार को रजत पदक प्राप्त हुआ।
विद्यालय के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर 5 दिसंबर को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के उपरांत विद्यालय परिसर में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने हौसला आफजाई करते हुए कहा कि अंडर-14, 17, 19 में नेशनल स्पोर्टस एक उचित प्लेटफॉर्म है खेल की उभरती हुई प्रतिभाओं को मुखरित होने का। उन्होंने कहा कि योजना का उचित संरक्षण व संवर्धन अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी कीड़ा शिक्षकों, छात्रों, एस्कोट्स को साधुवाद दी।
206 total views, 2 views today