गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का 5 दिसंबर को समापन हो गया।
आयोजित मेले में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले के वैसे किसान जिनको अनुदानित दर पर यंत्र क्रय हेतु स्वीकृति पत्र प्राप्त है उनको 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदानित दर पर यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके लिए जिला के विभिन्न प्रखंडों से 3697 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 905 किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र क्रय करने हेतु स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार इस मेले में फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र रोटरी मलचर, सुपर सीडर, स्ट्रेबलर एस्ट्रा रीपर, रीपर कंबाइंडर, रोटरी स्टेलर, जीरो टिलेज, ब्रश कटर, मिनी रबर राइस मिल, फ्लोर मिल तथा नील गाय को भगाने वाला उपकरण, आदि।
जुताई वाले यंत्र जैसे रोटावेटर, डिस्क हैरो कल्टीवेटर एवं अन्य यंत्रों का प्रदर्शनी लगाकर कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया गया। आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला में लगाया गया प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र था।
120 total views, 2 views today