अंगवाली उत्तरी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

शिविर में 1050 आवेदन जमा, लाखों की परिसंपतियां बंटी

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 5 दिसंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े 1050 आवेदन लाभुकों द्वारा दिए गये, जबकि लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 285 रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया। अंगवाली स्थित खेल मैदान में इस अवसर पर मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था।

इस अवसर पर पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार महतो, अंचलाधिकारी (सीओ) अशोक कुमार राम, जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, कांग्रेसी नेता सत्यजीत मिश्रा, पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, इंडियन बैंक प्रबंधक शुशील हांसदा, विद्यालय प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, झामुमो प्रखंड सचिव ललन कुमार सोनी, उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।

उपस्थित गणमान्य जनों की उपस्थिति में बांटी गई परिसंपत्तियों में तीन महिला ग्रुप के बीच प्रत्येक समूह को 4 लाख, कुल बारह लाख रुपये का बैंक चेक, एक भियो आठ लाख का, छह छात्राओं के बीच साइकिल के लिए प्रत्येक को ₹4,500 का चेक दिया गया।

वन विभाग के द्वारा 97 फलदार पौधे, एसएचजी कलस्टर 667 सदस्यों के बीच आई-कार्ड आदि वितरण किए गये। अबूआ आवास के 497, बिरसा सिंचाई कूप के 3, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के एक, आय प्रमाण-पत्र के 142, जन्म प्रमाण-पत्र के 67, संपति ट्यूबेशन के 5, लगान रसीद के 4, आयुष्मान कार्ड के 3, मनरेगा के तहत60, जाति प्रमाण-पत्र के लिए 146, पेंशन योजना के 45, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के 8, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 86 आवेदन जमा किए गये।

शिविर में सीएचसी पेटरवार टीम ने ओपीडी के 99, बीपी, शुगर के 116, अनामिया के 31, नेत्र जांच 21, टीवी के 18 रोगियों की जांच कर आवश्यक दवा तथा सलाह दी। शिविर में सहयोगिनी सदस्यों द्वारा बाल विवाह रोक पर भी प्रचार, प्रसार किया गया।

बाल विकास परियोजना की सोनी गुप्ता, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत सागर, पंचायत सचिव बरूण ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, प्रकाश महतो, सहयोगिनी संस्था बोकारो की अंजू कुमारी, पुष्पा देवी, आंगनवाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया भाग्यरानी देवी, समाजसेवी रामबिलास रजवार, रियाज अहमद, वार्ड सदस्य सहित गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 244 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *