मुश्ताक खान/ मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के जुझारू नगरसेवक एवं अंधेरी के/ पूर्व विभाग के प्रभाग समिति अध्यक्ष सुनिल यादव के शादी की 25वीं सालगिरह पर जनहित विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष विजय राय व उनके सहयोगियों ने पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
मनपा वार्ड क्रमांक 80 के जुझारू भाजपा नगरसेवक सुनील यादव अपने क्षेत्र के साथ-साथ आम जनता के विकास के मुद्दों को प्रथमिकता देते हैं। यादव से पहले उनकी धर्म पत्नी संध्या सुनील यादव यहां की नगरसेविका रह चुकी हैं। प्रभाग समिति अध्यक्ष व पूर्व नगरसेविका की लोकप्रियता के कारण उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा।
जनहित विकास मंच के अध्यक्ष विजय राय ने बताया कि मौजूदा समय में सुनील यादव अपने क्षेत्र के साथ -साथ अंधेरी के/ पूर्व विभाग की समस्याओं को सुलझाने में लगे हैं। दंपित जोड़ी को लंबी उम्र की बधाई देने वालों में विजय राय, गुलाब यादव, उमाशंकर यादव, बाबुअल्ले, मंगेश परब, मोहन कांगने, राजबहादुर यादव आदि गणमान्य मौजूद थे।
495 total views, 2 views today