कथारा उच्च विद्यालय परिसर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बीडीओ व् बीपीएम ने जरूरतमंदो के बीच बांटे कंबल व् ग्रीन राशन कार्ड

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 4 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 453 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें अधिकांश आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

बोड़िया दक्षिणी पंचायत के कथारा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजना सिंह, स्थानीय पंचायत की मुखिया तरुलता देवी, बेरमो प्रखंड झामुमो महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर पंचायत की मुखिया, उप मुखिया, पंसस तथा वार्ड सदस्यों ने अतिथियों को फलदार वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कथारा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मौके पर बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने हरा कार्ड लाभुको को दी। साथ हीं बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजना सिंह, मुखिया तरुलता देवी, झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कुंती देवी आदि ने लाभुको के बीच कंबल का वितरण किया।

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विद्युत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग, निर्वाचन विभाग, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला बाल एवं समाज कल्याण, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, आधार पंजीकरण विभाग, श्रम विभाग, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग के अलावा एसबीआई द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र, शिक्षा विभाग, पेंशन से संबंधित कुल 22 स्टॉल लगाये गये थे।

कार्यक्रम में मनरेगा के तहत 40 आवेदन प्राप्त कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जबकि कार्यक्रम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का सबसे कम आवेदन प्राप्त किया गया। इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि बेरमो प्रखंड के सभी विभागो द्वारा इस शिविर में उपस्थित जरूरतमंदो को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजना का लाभ सभी को मिल सके उसी संदर्भ में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिले के सभी प्रखंडो एवं शहरी क्षेत्रों, पंचायतों एवं वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीओ, बीपीएम, मुखिया, झामुमो प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ने स्टॉलो का निरिक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

बीडीओ ने आमजनों के साथ बेहतर व्यवहार अपनाकर उनकी समस्या समाधान की दिशा में कार्य करने का निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दी। कार्यक्रम का संचालन निजी शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेवी इस्लाम कुरैशी, महमूद आलम वार्ड सदस्य बैरिष्टर सिंह, पीडीएस दुकानदार पंकज कुमार डे ने बेहतर सहयोग किया।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, स्वास्थ्य विभाग के डॉ मनीष कुमार, एमपीडब्ल्यू रंजीत विश्वकर्मा, नवीन नायक, एएनएम स्नेहलता कुमारी, सबीला कुमारी, निकिता कुमारी, पार्वती देवी, सहिया गुड़िया देवी, हेल्थ वर्कर संगीता कुमारी, विकास कुमार, आदि।

मंतोष कुमार, प्रखंड कर्मी अनामिका गुप्ता, उपल कुमारी, एसबीआई सेवा केंद्र संचालक मो. जुनैद आलम, समाज सेविका के. ललिता राव, समाजसेवी खीरू यादव, उप मुखिया नेमचंद यादव, पंसस बैजू कुमार, गोबिंद गोप, विजय चौधरी, राजेंद्र यादव आदि महिला पुरुष उपस्थित थे।

 80 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *