प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडपवारी चौक स्थित मंदिर परिसर में 3 दिसंबर को सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय बुजुर्ग दुलालचंद्र पाल तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपी डे ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सुवर्णवनिक कल्याण समिति के वरिष्ठ संरक्षक डोमन चंद्र डे, बोकारो जिलाध्यक्ष कृष्णा दत्ता, सचिव सागर सिंह व कोषाध्यक्ष सुमन पाल, उप कोषाध्यक्ष अमित कुमार आध्य मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित समाज के गणमान्य जनों ने अति उत्साह दिखाते हुए सभी आमंत्रित पदाधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही अंगवाली के दर्जनों रहिवासियों ने समिति की सदस्यता ग्रहण किया। समिति की ओर से उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में सदस्यों ने समिति की मजबूती के लिए हर संभव सहयोग करने पर बल दिया। मौके पर सुबल दत्ता, महावीर पाल, अंजनी कुमार पाल, गौरीनाथ डे, आनंद चंद्र पॉल, संतोष डे, जीतेन दत्ता, गुरु पाल, तपन चंद्र पाल, पशुपति पाल, महावीर पाल उर्फ लादू, सत्य नारायण दत्ता, भोला डे, तारकेश्वर दत्ता, निरंजन डे, गोपाल दत्ता, निताई पॉल, संजय पॉल, शंकर डे, धर्मेंद्र दत्ता, रोहित पॉल, उपेन डे, अमर पॉल, निमाई पॉल, गौतम पॉल, राकेश धर, करन कुमार पॉल सहित सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
71 total views, 2 views today