प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 3 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी गांव के मंडल टोला में यात्री शेड का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार चलकरी शिव मन्दिर के बगल में विधायक मद से एक यात्री शेड का शिलान्यास बेरमो विधायक ने किया। बताते हैं कि, इस योजना का निर्माण मंदिर कमिटी के जिम्मे दिया गया है, जिसके अध्यक्ष रामविलास मंडल, सचिव पूजारी गोवर्धन बनर्जी को बनाया गया है।
यात्री शेड शिलान्यास के मौके पर विधायक के अलावा उनके निजी सचिव अभय ठाकुर, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, अशोक मंडल, रामबिलास मंडल, निमाय मंडल, विक्की बाबा, मो. नन्हे सहित बड़ी संख्या में विधायक समर्थक उपस्थित थे।
115 total views, 3 views today