विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड में अव्यवस्था के कारण बिजली वितरण निगम को भारी नुकसान हो रहा हैं। उक्त बातें भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कही।
गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड थाना क्षेत्र के बारिडारी में 3 दिसंबर को रहिवासीयों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि अव्यवस्था के कारण झारखंड बिजली वितरण निगम को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 30 से 40 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्हें कनेक्शन तो दे दिया गया किंतु वर्षों बीत जाने के बाद भी बिजली बिल नहीं दिया गया है।
महमूद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा किए 16 माह बीत गये हैं किंतु ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को इसका अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए पूर्व से 120 यूनिट जो निर्धारित किए हैं, इसी के अनुसार अभी भी बिजली बिल दिया जा रहा है जो बिल्कुल अन्याय पूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पंखा की बात छोड़िए 2 से 3 बल्ब रहिवासी चार-पांच घंटा ही जलाते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से भी 120 यूनिट के आधार पर बिल देना बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने कहा कि भाकपा राजद जन अभियान आंदोलन के फलस्वरुप मुफ्त बिजली का लाभ रहिवासीयों को मिलना अब शुरू हुआ है। कहा कि बिना आंदोलन के आम जनों के हितों के लिए सरकार की घोषणा का भी अनुपालन नहीं होता है।
महमूद ने कहा कि बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के गोपालपुर, हड़मिता, पानाटांड, गोमियां प्रखंड के साड़म, सियारी, कसमार प्रखंड के जमकूदर, टांगटोना में ऐसे दर्जनों रहिवासी है जिन्होंने नया कनेक्शन के लिए आवश्यक शुल्क 8 से 6 साल पूर्व निगम को भुगतान किया है।
वैसे उपभोक्ताओं को कंजूमर नंबर के अभाव में बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। रमेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में देवानंद प्रजापति, चमन केवट, मुकुंद साव, राजेश करमाली, बीरालाल किस्कु, महेश्वर प्रसाद सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
72 total views, 2 views today