सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक देव की जयन्ती के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु स्थित गुरु नानक सिंह सभा गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जमशेदपुर से आये ग्रंथी प्रताप सिंह एवं ग्रुप द्वारा विधिवत सबद पाठ एवं कीर्तन आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 30 नवम्बर से गुरुद्वारा में पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी समाप्ति 2 दिसंबर की की गयी। प्रकाश उत्सव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा आदि विशिष्ट जन भी शामिल हुए।
बताया जाता है कि पूर्व सीएन मधु कोड़ा ने गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं श्रद्धा अनुसार दान देकर भक्ति कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में झारखंड व ओडिशा के सिख समुदाय टेलर व अन्य वाहनों में सवार होकर कार्यक्रम में शामिल होने आये। इसके पश्चात गुरुद्वारा प्रांगण में महालंगर का आयोजन किया गया।
इसमें शहर के खास से लेकर आम हजारों श्रद्धालु शामिल हुये। इस दौरान प्रधान जगजीत सिंह गिल, मनजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, बंटी सिंह, अवतार सिंह, ज्ञान सिंह, कुलदीप कौर, अमरजीत कौर, सुखवंत सिंह सुन्दरी, रीमा कौर आदि मौजूद थे।
130 total views, 1 views today