चटुआग में हरघर नलजल योजना का पंसस ने लिया जायजा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने एक दिसंबर को चटुआग गांव में सरकार की हरघर नलजल योजना का जायजा लिया।
इस अवसर पर पंसस खान ने कहा कि सरकार घर – घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए गांव गांव में टावर टंकी पाईप नल के सहारे पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के इस प्रयास से ग्रामीणों को लगा था कि अब उनके घर तक शुद्ध पेयजल इस योजना से पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पीएचईडी विभाग और संवेदक मिलकर इन गांवों में जल जीवन मिशन का हालत खराब कर रख दिया है।
पंसस ने कहा कि विभाग और संवेदक के उदासीन रवैए के कारण यह योजना चंदवा प्रखंड में फ्लाप हो रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएचडी के प्रधान लिपिक हरघर नलजल योजना के कार्य में बिचौलिया गीरी कर रहे हैं। जब विभाग के कर्मी ही बिचौलिया गीरी करने लगे तो योजना का क्या हस्र होगा इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पीएचडी के प्रधान लिपिक ही संवेदकों के घटिया कार्य और अधुरे कार्यों पर पर्दा डाल देते है। संवेदकों पर शिकायतों को भी प्रधान लिपिक ही मैनेज करा देते हैं, इस लिए संवेदक अधुरे कार्य छोड़कर भाग गए हैं।
पंसस खान ने कहा कि चंदवा प्रखंड के हद में चटुआग, भुसाढ, हिसरी में शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरी रही। पीएचडी विभाग इस योजना की मानिंटरींग करती है लेकिन इनके चुप्पी से विभाग के कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है।
कहा कि भुसाढ, हिसरी, चटुआग गांव में पिछले लगभग चार पांच माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी संवेदक और पीएचईडी विभाग सभी घरों तक पानी सप्लाई का कार्य पूरा नहीं करा सका, जिस कारण पानी सप्लाई करते ही कई तरह की समस्याएं आ रहीं हैं। वहीं कई स्थलों पर कार्य अधूरा पड़ा हैं।
कहा कि हरघर नलजल योजना की मानीटरिंग करने वाले विभाग के पदाधिकारी भी ठिकेदार से मिलकर ठेकेदार द्वारा कराए गए घटिया निर्माण कार्य की लीपापोती किया जा रहा है। पीएचईडी विभाग और संवेदक द्वारा योजना में जमकर लूट खसोट कर लिए जाने की संभावना हैं। उन्होंने कहा कि पाइप तो घरों तक पहुंचा दिया गया है लेकिन पानी कई इलाकों के ग्रामीणों के घरों में अब भी नहीं पहुंच पाई है।
काम अधूरा पड़ा है जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीण महेंद्र गंझु ने बताया कि इतने दिनों में तो काम पूर्ण हो जाना था, लेकिन काम शुरू हुए करीब चार पांच माह हो गया। फिर भी पानी सभी के घरों तक नहीं पहुंच पाई है। कई जगह पाईप लीकेज है। पानी सड़क पर बह रहा है। इसे ठीक कराने के बजाय विभाग नींद में सोई है।
117 total views, 1 views today