हरिहर क्षेत्र मेला आउटडोर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर में लगने वाले विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र मेला में आउटडोर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन आयोजित अनुमंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन सारण द्वारा डाक बंगला मैदान में आयोजित आउटडोर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमी रही। इस दौरान बालिका वर्ग में एकमा ने अमनौर को 25 अंकों से पराजित कर दिया। अमनौर के खिलाड़ी मात्र पांच अंक पर ही सिमट कर रह गए।

इसी क्रम में छपरा की टीम ने कड़े मुकाबले में दिघवारा की टीम को चार अंको से पराजित कर दिया। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में छपरा की टीम ने एकमा को 17 अंकों से पराजित कर दिया। वहीं बालिका वर्ग में मसरख की टीम ने मांझी को चार अंको से पराजित कर दिया। परसा की टीम ने एकमा को 36 अंकों के बड़े अंतर से परास्त किया।

बताया जाता है कि यहां आयोजित बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में परसा की टीम ने मसरख को आठ अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 3 दिसंबर को होगा।

जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में नजारत उपसमाहर्ता रजनीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, संयोजक सुशील कुमार सिंह, इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी सहित बड़ी संख्या में रहिवासी खेल प्रेमी मौजूद थे।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *