सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू क्षेत्र के करमपदा गाँव में 30 नवंबर को अबुआ आवास ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में स्थानीय पंचायत के मुखिया ने जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार करमपदा स्थित अधूरा निर्माण पंचायत भवन के सामने मुखिया लिपी मुण्डा, ग्राम पंचायत मेघाहातुबुरु (उत्तरी) और ग्रामीण मुण्डा राहुल नायक द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल दिया गया।
इस अवसर पर आबुआ आवास का लाभान्वित हेतु ग्राम मुण्डा नायक की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई।विभिन्न ग्रामीणों से आवेदन फार्म भरने हेतु मखिया मुण्डा विस्तार पूर्वक जानकारी दी। करमपदा ग्रामीण मुण्डा राहुल नायक ने अबुआ आवास के लिए ग्रामसभा की।
उक्त अवसर पर मुखिया लिपी मुण्डा ने कहा कि अबुआ आवास योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लॉन्च की गई ऐसी योजना है, जिसके तहत राज्य सरकार बेघर रहिवासियों को तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे कई नागरिक है जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके पास रहने की अच्छी सुविधा नहीं है। इसके लिए ग्रामीणों को आगे आना होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा नोवागांव राजेश मुण्डा अबुआ आवास की पूरी जानकारी ग्रामीणो को दी। मौके पर विधवा/वृद्धा पेंशन इत्यादि पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। उक्त अवसर पर देवधारी कुमार, सामु मुण्डा, मंगला मुण्डा, गोवर्धन तोरकोद, वार्ड सदस्य सुमित्रा कोड़ा, सुकुरमुनी चेरोवा, कुंती लागुरी, सुमती देवी, लक्ष्मी देवी व अन्य कई उपस्थित थे।
92 total views, 1 views today