अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के जिला परिषद डाक बंगला मैदान में 30 नवंबर को आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया गया। बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने विधिवत फीता काटकर आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया।
सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में यह आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उक्त आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर मंत्री राय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
127 total views, 1 views today