एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में 30 नवंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के विभिन्न कोलिरियों तथा वाशरी से सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृति जीवन का हिस्सा है जो सभी के जीवन में एक बार आता है। इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि आप तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों को जो महीना मिलता था वह अगले माह से केवल पेंशन की राशि मिलेगी।
इसलिए सोंच समझकर हीं राशि को खर्च करेंगे। अब आप सभी अपनी इच्छा से समाज सेवा, ईशवर भक्ति, परिवार के काम करना चाहते हैं स्वस्थ रहकर कार्य करें। नियमित व्यायाम, घूमना, फिरना और मानसिक रूप से ठीक रहे। स्वस्थ रखना आप की जिम्मेवारी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य मथुरा सिंह यादव ने कहा कि मजदूर ही कंपनी के रीढ़ होते हैं। इकबाल अहमद ने कहा कि जिस दिन कर्मी सेवा शुरु करते हैं उसी दिन रिटायरमेंट लिख दिया जाता है। यह संवैधानिक प्रक्रिया है।
इसके अलावा समारोह में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य शमशुल हक, अनूप कुमार स्वाईं, निजाम अंसारी, कमोद प्रसाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह का संचालन प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल व् सहायक प्रबंधक कार्मिक शौर्य प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।
मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों में कथारा वाशरी कर्मी इब्राहिम मियां, आनंद कुमार, गणेश गहलोत, स्वांग वाशरी कर्मी बिरजू चौहान, कथारा कोलियरी कर्मी दिनेश एवं सहदेव यादव, जारंगडीह कोलियरी कर्मी ईश्वर गंझु, सोनाराम मांझी, मोहम्मद इसराइल अंसारी, अनिल बाउरी, नोनी बाई, आदि।
स्वांग कोलियरी कर्मी अंतर्यामी पांडा, जीतन महतो, लखन कमार तथा गोबिंदपुर भूमिगत खदान कर्मी सदानंद प्रसाद, खगपत महतो, किशुन मांझी व् शुभचंद्र उपस्थित अधिकारियों एवं एसीसी सदस्यों ने अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, डिनर सेट के अलावा ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सेवानिवृत कर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
107 total views, 2 views today