साभार/ नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीन लिया है। वहीं, मध्यप्रदेश में मुकाबला टक्कर का दिख रहा है। दूसरी तरफ तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री और के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत मिल गया है।टीआरएस ने 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
मिजोरम में शुरुआत से ही एमएनएफ ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस पिछड़ी हुई दिख रही है। कुल मिलाकर अभी तक के रुझानों में बीजेपी के लिए झटका है। कांग्रेस को जहां लगता था कि सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर वह मध्य प्रदेश में बीजेपी को साफ कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सफलता मिली है। देखने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आए इन चुनाव परिणामों का देश की राजनीति पर क्या असर पड़ता है। क्या पीएम मोदी अर्थव्यवस्था को लेकर कोई बड़ा फैसला करेंगे और इसके साथ ही अब वह क्या रणनीति अपनाएंगे।
306 total views, 1 views today