धनबाद सांसद की अध्यक्षता में बोकारो जिला समाहरणालय मे दिशा की बैठक

बैठक में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा

वाहन जाँच में हेलमेट के साथ आर्म्स की भी हो जाँच-सांसद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद के सांसद सह- अध्यक्ष ‘दिशा’ बोकारो पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता मे 29 नवंबर को समाहरणालय सभागार मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गयी।

बैठक मे बोकारो विधायक विरंची नारायण, गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भूवानिया, आदि।

अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह जीवन जगरनाथ, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी जयदेव राय, विधायक प्रतिनिधि बेरमो मिथिलेश तिवारी, सभी प्रखंडो के प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत बीते 5 जुलाई को संपन्न दिशा की बैठक की कार्यवाही का अनुपालन से प्रारम्भ किया गया। कुल 42 मामलों पर चर्चा के साथ ध्यान आकृष्ट किया गया। इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि मुख्य सड़क के किनारे व्याप्त झाड़ियों को हटाने का कार्य किया जाना आवश्यक है, ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।

इस सन्दर्भ मे वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता मार्ग अनुभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया। सांसद सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुंदर तरीके से मॉनिटरिंग करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा विस्थापितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबतक परिवार के सदस्य को नियमानुकुल रोजगार नहीं मिल जाती तब तक ठेका इत्यादि मे प्रभावितों को लाभ मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए परिस्थिति कोई भी हो, गुणवत्ता मे कमी नहीं रहनी चाहिए। कहा कि यहां के कई सड़कों की मरम्मती की भी आवश्यकता है। उसपर ध्यान देने की आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई जगहों पर तालाब की आवश्यकता है। कुछ तालाबों का जीर्णोद्वार किया जाना जरूरी है। इससे सिंचाई मे बहुत सुविधा होगी। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ जल उपलब्ध रहे जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन भी सही तरीके से किया जाना विकास का सूचक है। सभी कार्यों मे तेजी लाने का निदेश भी सांसद द्वारा दिया गया।

सांसद द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट एवं वाहन जाँच के साथ साथ आपराधिक आर्म्स की भी जाँच पर जोर दिया जाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना को टाला जा सके।

पंचायत स्तर पर योजना की मांग एवं अन्य सुविधा अंतर्गत विशेष व्यवस्था के तहत पंचायतो मे एक रजिस्टर रखे जाने का सुझाव भी सांसद द्वारा दिया गया, जिससे जानता की शिकायत प्रशासन तक जल्द एवं आसान तरीके से पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि सरकार से जनता की बहुत अपेक्षा रहती है। कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे चिकित्सा, शिक्षा, विधि व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी जिला कलेक्टर की होती है। केंद्र सरकार द्वारा जिला प्रशासन बोकारो को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा चुका है।

सांसद ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कहा तथा सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया। बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी कार्यपालक अभियंता एवं बोकारो जिला में स्थापित एवं संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 146 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *