अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र मेला में लगी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पेवेलियन का 29 नवंबर की शाम विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर उदयकांत ने कहा कि राज्य के ढाई करोड़ स्कूली बच्चों को आपदा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। उन्होंने कहा कि भूकंप से बचाव के लिए मकान निर्माण के मद्देनजर 20 हजार से अधिक राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एक लाख से अधिक सामुदायिक स्वयंसेवक प्राधिकरण तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में प्राधिकरण के आपदा बचाव के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्य को जानने और देखने घाना गंनराज के प्रतिनिधि आए थे। विदेशी राष्ट्रों की दिलचस्पी हमारे कार्यों के बारे में होना हमारी जिम्मेदारियों को और अधिक बढ़ा देता है।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, दिव्यांगजन के ट्रेनिंग के साथ आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित कर रहा है। सोनपुर मेले में आने वाले दर्शकों को भी प्राधिकरण के सदस्य आपदा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इसी क्रम में प्राधिकरण के सचिव मिनेंद्र कुमार ने कहा कि इस मेले में लगी पवेलियन के प्रत्येक स्टॉल पर दर्शकों के लिए आपदा से बचाव के लिए ढेर सारी जानकारियां उपलब्ध है।
सदस्य पीएन राय ने कहा कि वज्रपात, भूकंप, बाढ़ तथा आग आदि आपदाओं से पूर्ण रूप से रहिवासियों को जागरूक करना हमारा दायित्व है। इस मौके पर मनीष कुमार वर्मा, कौशल किशोर मिश्रा, सारण के एडीएम मुमताज आलम, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी गंगाकांत ठाकुर व सोनपुर के एसडीओ कुमार निशांत विवेक आदि मौजूद थे।
80 total views, 2 views today