सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने वीडियो भेजकर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार

प्रहरी संवाददाता/बगोदर, बोकारो थर्मल। झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से ताल्लुक रखने वाले 5 मजदूरों ने सऊदी अरब से वीडिओ बनाकर भारत सरकार व झारखंड सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार उनके परिजनों ने भी केंद्र और राज्य सरकार से उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की हैं। मजदूरों द्वारा कहा गया है कि कंपनी की ओर से पिछले आठ महीने का वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। सभी मजदूरो का बीजा की अवधि समाप्त हो गया है और न ही उन्हे काम भी नही दिया गया है।

मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से सऊदी अरब में फंसे मजदूरों को मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं। वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। बड़ी मुश्किल से वे स्वदेश लौट पाते हैं।

अली ने कहा कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं। सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के कुसमाडीह पंचायत के जगदीश महतो, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक पंचायत के जिवलाल महतो, विनोद महतो और हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत चानो पंचायत के चिंतामन महतो, विरेन्द्र महतो शामिल हैं।

सभी मजदूर पिछले 28 मार्च को अल मुरब्बा अल हादी की कंपनी में ट्रांसमिशन के ओपीजी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे। लेकिन पिछले आठ महीने से किसी भी मजदूर को वेतन नहीं मिला हैं। जिसकी वजह से सभी मजदूर खाने के लिए मोहताज हो गये हैं।

 106 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *