गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य है-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ऑफिसर्स क्लब करगली में बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव ने अपनी माँ भाग्य लक्ष्मी के 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ो बुजुर्ग महिलाओं और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक राव ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि मेरे जन्म के दिन ही मेरी मां का देहांत हो गया था। वस्त्र वितरण कार्यक्रम मे जीएम की धर्म पत्नी चन्दकला राव, पुत्र प्रज्वल कुमार, पुत्रवघू मनीषा कुमारी शामिल हुई। साथ ही साथ गरीबों क्क प्रसाद के रूप मे खिचड़ी खिलाया। वस्त्र मिलने पर गरीबो के चेहरे खिले।
कार्यक्रम का संचालन एसओ पीएंडपी शंभू नाथ झा ने किया। इस अवसर पर नये जीएम के रामकृष्णा, पीओ मनोज कुमार सिंह, कन्हैया शंकर गैवाल व अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी तथा ट्रेड यूनियन नेतागण उपस्थित थे।
169 total views, 2 views today