संगीत शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी गीत संगीत प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से 28 नवंबर को दिवाकालीन कार्यक्रम के तहत गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। मेला में सारण जिला शिक्षा विभाग की ओर से जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत हाई स्कूल अमनौर के संगीत शिक्षक हरिशंकर वर्मा द्वारा गणेश वन्दना एवं भजन से की गयी। इसके बाद आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर बरुआ के संगीत शिक्षक अजय कुमार राम ने शिक्षा आधारित गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में राजेंद्र विद्या मंदिर मकेर के संगीत शिक्षक अरविंद कुमार ने गजल प्रस्तुत की।
वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनवां नवादा की संगीत शिक्षिका सोनम मिश्रा ने सैया मिले लड़कैया मैं का करू गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जान डाल दी। इसके आलावे बीबी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरा की संगीत शिक्षिका हैप्पी श्रीवास्तव ने मैथिली लोक भजन ये पहुना एहिं मिथिले में रहू न गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा की संगीत शिक्षिका ज्योत्सना ने भावपूर्ण विवाह गीत प्रस्तुत की। कलाकारों के साथ की-बोर्ड पर गोगल सिंह इंटर स्कूल नयागांव के संगीत शिक्षक देवानंद ठाकुर, ढोलक पर रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महदलीचक के संगीत शिक्षक मनोज कुमार सुमन, आदि।
तबला पर हाई स्कूल अमनौर के संगीत शिक्षक सुरजीत सिंह एवं बलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकचक के संगीत शिक्षक अमित रंजन, पैड पर जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना परसा के संगीत शिक्षक राकेश कुमार, इफेक्ट पर संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता के संगीत शिक्षक संजीव कुमार ने संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी बासुकी नाथ यादव, सहायक मीडिया प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, केपीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगाजल की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सारण एकेडमी छपरा की संगीत शिक्षिका कंचन बाला ने किया।
जबकि बेहतरीन संयोजन आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारवे परसौना के शिक्षक मानवेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान गोगल सिंह इंटर स्कूल नयागांव तथा एसडीएस ग्लोबल स्कूल कोपा सम्होता के छात्र छात्राओं ने जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर सोनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुदर्शन, बीईओ, शिशु संघ उच्चतर विद्यालय की शिक्षिका सुचित्रा कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
306 total views, 2 views today