एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सिखों के पहले गुरु तथा सीख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 555वां जन्मोत्सव पुरे बोकारो जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 27 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कई गुरद्वारों में सबद कीर्तन का आयोजन किया गया।
गुरु नानक देव के जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के अवसर पर 27 नवंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिस कॉलोनी कथारा के समीप स्थित गुरुद्वारा में अखंड पाठ तथा सबद कीर्तन पर संगत किया गया। साथ हीं इस अवसर पर खीर प्रसाद का भव्य लंगर आयोजित किया गया। जिसमें गणमान्य जन समेत हजारों रहिवासियों ने लंगर छका।
प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा बोकारो जिला मंत्री व कांग्रेसी नेता सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी गण ने पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका तथा लंगर चखा।
इस अवसर पर बोकारो जिला भाजपा मंत्री विक्रम पांडेय ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यों में समर्पित कर दिया। उन्होंने मानव समाज को इंसानियत और ईमानदारी की एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।
कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि नानक देव साहब द्वारा समाज सुधार के लिए ज्ञान का प्रकाश फैलाया गया। यही कारण है कि उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।
गुरद्वारा में तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत टाटा से पहुंचे गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व पर इतिहास की जानकारी एवं भजन कीर्तन रागी जत्था सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह द्वारा दी गई।
जबकि इस मौके पर आठ गुरद्वारों के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, कथारा के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह, सचिव बबलू सिंह, निशांत सिंह, राजेंदर सिंह, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, शार्दुल सिंह, सुरजीत सिंह, लक्की सिंह, लाल सिंह, गुरजीत सिंह, शरण सिंह राणा, तरसेम सिंह, आदि।
सतनाम सिंह, लखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, कमलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, कुलदीप सिंह, बोकारो जिला भाजपा मंत्री विक्रम पांडेय, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जगलाल सिंह पैकरा, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आदि।
आउटसोर्सिंग इंचार्ज आरके सिंह, जारंगडीह के आउटसोर्सिंग इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर कौशल किशोर, कथारा पीओ के निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
86 total views, 3 views today